Table of Contents
बचत (Saving) करना सभी के लिए बहुत जरूरी है परन्तु अधिकतर लोग बचत नहीं करते है। इस कारण से जिंदगी में बहुत तकलीफों का सामना करना पड़ता है। हर किसी को पता है कि बचत करना कितना जरूरी है। और पैसा को बचत किस तरह से किया जाए? इसके बावजूद भी हर कोई बचत नहीं कर पाता है।
बचत ऐसा चीज है की अपना जरुरत के अनुसार उपयोग करने के बाद जो बच जाता है उसी को बचत कहते है। किसी भी चीज को बचत इसलिए करते है ताकि उसका इस्तेमाल आगे चल कर कर सके। परन्तु आदत खराब होने के कारण बचत नहीं हो पाता है। जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए बचत करना जरुरी है।
बचत करने के लिए बहुत सारे तरीका है। जैसे जरुरत के अनुसार किसी भी चीज का इस्तेमाल करना, कम खर्च करने का तरीका खोजना, अपनी बचत का आदत बनाना, जिस चीज का इस्तेमाल कर रहे है उस पर नजर रखना, बचत करने के बारे में हमेशा सीखते रहना इत्यादि।
बचत कैसे करें? के बारे में हर किसी को जानना जरूरी है। हमें हमेशा ही किसी भी चीज को बचत करना चाहिए ताकि भविष्य में दिक्कत न हो सके। जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए अपनी आदतों को सुधार करना जरुरी है। बचत करने का आदत हमें बहुत आगे बढ़ा सकता है।
बचत (Saving) क्या है? आसान भाषा में
अर्थशास्त्रियों के अनुसार भविष्य में ज्यादा उपयोग करने के लिए अभी के समय में बचत करते है।
अपने जीवन में जरूरत के अनुसार खर्च करने के बाद जो बच जाता है उसी को बचत कहेंगे। यदि हमारे पास बहुत सारे पैसा है। परन्तु उस पैसा का इस्तेमाल जरुरत के अनुसार नहीं करते है। बस, पैसा को बचत करते है तो वैसे बचे हुए पैसा को मैं बचत नहीं कहूंगा। जो बचत, अपना या किसी दूसरे को भविष्य में मदद नहीं करता है उसको मैं बचत नहीं कहूंगा।
बचत एक ऐसा चीज है जो भविष्य में अपना या किसी दूसरे को मदद करता है। बचत हर किसी को करना चाहिए। ताकि भविष्य में अपना, परिवार, दोस्त या किसी जान पहचान वाले या फिर किसी अनजान को ही बचत किए हुए से मदद मिल सके।
बचत करके ही निवेश किया जा सकता है। बचत करना एक स्वस्थ आदत है जो दिन-प्रतिदिन बनती रहती है।
बचत करने के लिए अभी से ही शुरुआत कर देना चाहिए बचत करने का कोशिश तब तक कीजिए जब तक बचत करने का आदत न बन जाए।
बचत (Saving) क्यों किया जाता है
आपातकालीन स्थितियों से बाहर निकलने के लिए बचत करना बहुत जरूरी है। सबसे ज्यादा लोग आपातकालीन स्थितियों से बाहर निकलने के लिए ही बचत करते है।
बचत करने का कई कारण हो सकता है। जैसे शिक्षा के लिए, माता-पिता की देखभाल करने के लिए, आरामदायक जीवन जीने के लिए, घर खरीदने के लिए, शादी करने के लिए और भी कई सारे कारण हो सकता है।
बचत (Saving) कैसे कर सकते है?
सभी लोगों का बचत करने का तरीका अलग-अलग होता है। इसलिए आप अपना बचत करने का तरीका खोजे। ताकि आप भी बचत कर पाए। बचत करने का कई सारे तरीका है।
रोजमर्रा की जिंदगी में खर्च करने के बाद जो पैसा बच जाता है उसे बहुत सारे लोग पैसा को तकिया में, गद्दे के नीचे, जमीन में गड़कर रखते है। धन को ऐसा जगह पर रखते है जहां से कोई ढूंढ न पाए। जब जरुरत होता है तब उस पैसा को निकल कर इस्तेमाल करते है। पहले के लोग पैसा या धन को इसी तरह से बचत करते थे और आज भी इसी तरह से बहुत सारे लोग बचत करते है।
पैसा का बचत बैंक के सेविंग अकाउंट में रख कर बचत कर सकते है। यदि कभी आपात्कालीन स्थिति आ जाता है। तब बैंक के सेविंग अकाउंट में से बचत पैसा को निकल कर काम कर सकते है। सेविंग अकाउंट में बचत किए गए पैसा का थोड़ा बहुत ब्याज भी मिलता है।
बचत करना आसान है परन्तु बचत करने के लिए शुरुआत करना मुश्किल हो जाता है। बचत करने के लिए आपके पास योजना होना चाहिए जिससे बचत करना आसान हो जाता है।
लक्ष्य निर्धारित करें
पैसा बचने के लिए लक्ष्य निर्धारित करें। आखिर आपको बचत क्यों करना चाहिए इस प्रश्न का उत्तर होना चाहिए। तभी बचत करने के लिए शुरुआत कर सकते है। बहुत लोग बचत करके अपना बिज़नेस करना चाहते है तो कोई लोग बचत करके निवेश करते है। यदि आप शेयर मार्किट में पैसा लगाना चाहते है तब आपके पास निवेश करने के लिए पैसा होना चाहिए।
बचत करके ही आपके पास पैसा हो सकता है। जब लक्ष्य निर्धारित हो जाता है तब पैसा बचाना आसान हो जाता है। बचत करने में समय लगता है इसलिए धैर्य रखना बहुत जरूरी है।
बचपन से ही बचत करने का आदत बना लेना सबसे अच्छा होता है। परन्तु आप अभी तक बचत नहीं करते है। तब आप अभी से बचत करने का आदत बना लीजिए।
अपने खर्चों को रिकॉर्ड करें
बचत करने के लिए पहला कदम खर्च का हिसाब-किताब करना है। महीना का खर्च का हिसाब करके उस पर नजर रखें। फिर उन चीजों के बारे में पता हो जाएगा कि अधिकतर सामान महत्वपूर्ण नहीं है। जो चीज महत्वपूर्ण नहीं है। उसे खरीदने से बचें और बचत करें।
अपने बजट में बचत को शामिल करें
खर्च जीवन का हिस्सा है। आप अपना बजट बना रहे है उसमें एक महीने में कितना खर्च करते हैं यह जानिए। कुछ खर्च निश्चित होता है और कुछ परिवर्तनशील खर्च होता है। जब आपको पता चल जाए खर्च कहां -कहां होता है। यह जानने के बाद, आप फालतू के खर्च के बदले बचत करें।
कम खर्च करने का तरीका खोजे
आप जितना कमाते है वह सभी खर्च हो जाता है तब आपको ऐसे तरीका का खोज करना होगा जिससे कम खर्च होता है। परन्तु याद रहे बचत करने के लिए जरुरत का खर्च करना बंद नहीं करें। जिंदगी को सही तरीका से जीकर ही बचत करें। जो फालतू का खर्च होता है उसे बंद करें। बाहर के खाना और मनोरंजन आपके बचत को कम करता है। तब आप ये सभी पर कम खर्च करके बचत कर सकते है।
घर पर खाना बनाए
बहार के खाना खाने से खर्च अधिक होता है इसके साथ ही सेहत पर भी असर पड़ता है। इसलिए घर का ही खाना खाइए। सेहत भी सही रहेगा और बचत भी होगा।
लिस्ट बनाए
कोई भी सामान खरीदने से पहले लिस्ट बना लेना ठीक रहता है। लिस्ट के अनुसार ही खरीदारी करें। बिना काम का सामान को न खरीदे।
कुछ भी खरीदने से पहले प्रतीक्षा करें
आज हमारे घर में बिना काम का बहुत सारे सामान देखने को मिल जाता है। बिना मतलब के ही बहुत सारे सामान को खरीद लेते है। इसलिए कुछ भी खरीदने से पहले इंतजार जरूर करना चाहिए। इससे एहसास हो जाता है की बिना जरुरत के ही सामान को खरीद रहे थे। यदि आपको जरूरत है तब खरीद सकते है। परन्तु कुछ दिन इंतजार करके ही सामान को खरीदे।
असली सामान ही खरीदें
नकली सामान सस्ता मिल सकता है। परन्तु असली सामान की तरह लंबे समय तक चल नहीं सकता है। जब भी कोई सामान को खरीदे तब असली ही सामान को खरीदने के कोशिश करें।
बिजली का सही इस्तेमाल करें
जरुरत के हिसाब से ही बिजली का इस्तेमाल करें। जब आप घर से बहार जा रहें है तब घर के बल्ब, पंखा आदि उपकरण को बंद कर दे या उपयोग में नहीं रहने पर भी बंद कर दे। इससे बिजली का खर्च कम आएगा और आपका आदत भी सही रहेगा।
बचत (Saving) किए हुए पैसा को क्या करें?
अपने बचे हुए बचत (Saving) पैसा को सबसे पहले बैंक के सेविंग अकाउंट में रखें ताकि बचत (Saving) किए हुए पैसा का इस्तेमाल सही जगह पर किया जा सके।
बैंक के सेविंग अकाउंट बहुत सुरक्षित होता है और इसमें रखे हुए पैसा का कुछ रिटर्न भी देता है। यदि बचत (Saving) किए हुए पैसा घर में रखा होता है। तब चोरी होने का डर लगा रहता है इसके साथ ही बचत (Saving) किए पैसा का कुछ रिटर्न भी नहीं आता है।
इसलिए बचत (Saving) किए पैसा को सबसे पहले बैंक के Saving Account में रखें। जिससे बचत किए पैसा सुरक्षित हो जाएगा और थोड़ा-बहुत रिटर्न भी आ जाएगा।
बचत (Saving) किए हुए पैसा को कैसे बढ़ाए?
बचत दर आर्थिक वृद्धि से गहरा संबंध है। जितना भी परिवार का सदस्य है उन सभी को कोई न कोई काम करना ही चाहिए। जिससे की अपने आप का खर्च खुद उठा सकता है। इससे ज्यादा बचत होगा।
बचत किए हुए पैसा को निवेश करके बढ़ाया जा सकता है।
किसी के पास कितना बचत (Saving) किए हुए धन है कैसे पता लगाए?
किसी के पास कितना बचत किए हुए धन है इसके बारे में जानने के लिए उसने कितना निवेश (Invest) किया है उसके बारे में पता होना चाहिए तभी पता लगा पाएंगे आखिर बचत किए हुए धन कितना है। बचत को निवेश से तुलना किया जा सकता है।
बचत (Saving) हो जाने के बाद क्या करें?
बचत कर लेने के बाद बचत किए हुए पैसा को सही जगह पर निवेश करे। जैसे:- शिक्षा, बिज़नेस, स्टॉक, बॉन्ड्स, म्यूच्यूअल फंड्स, रियल स्टेट आदि। निवेश करने से धन को अधिक बढ़ा सकते है।
बचत (Saving) करने के लिए क्या करना होगा?
- बजट स्थापित करने का सबसे अच्छा तरीका अपने खर्च करने की आदतों को समझना है।
- आरंभ करने के लिए प्रतीक्षा न कर
- कोई भी पैदाइश तौर पर यह नहीं जानता की बचत कैसे करनी है या निवेश कैसे करना है।
- वित्तीय सुरक्षा प्राप्त करने का एकमात्र तरीका लंबी अवधि के लिए बचत और निवेश करना है।
- अपनी वर्तमान वित्तीय स्थिति जानें
- बैठए और अपनी सम्पूर्ण वित्तीय स्थिति पर ईमानदारी से नज़र डालिए।
- आपके पास क्या है और आप पर क्या बकाया है।
- अपनी सम्पति से अपनी देनदारियां घटाए।
- आपकी सम्पति आपकी देनदारियों से बड़ी है।
- अपनी आय और व्यय जानें
- हर महीने अपनी आय और खर्च का हिसाब रखना है।
- आप और आपके परिवार के अन्य लोग क्या कमाते है।
- अपना मासिक खर्च लिखें।
- Life Insurance
- Budget ताई करें।
बचत (Saving) करने से पहले क्या नहीं सोचे?
- मेरे पास तो पैसा ही नहीं है।
- पहले कमा तो लूं। फिर सोचेंगे।
- पैसा बचाने के लिए पहले कमाना तो पड़ेगा।
- किसी भी उम्र से बचत किया जा सकता है।
- बचत किसी भी आयु के लोग कर सकता है।
- आप कितना भी कमाते है उसे बचत करना ही चाहिए।
- आप कोई भी हो बचत करना हर एक के लिए जरूरी है।
बचत (Saving) करने का फायदा
जीवन को बिना डर के जीने के लिए बचत करना जरूरी है। लोग अपने जीवन को सही से जीने के लिए बचत करते है। बचत करने का बहुत फायदा है। जितना ज्यादा लोग बचत करते है उतना ही अधिक देश की भी बचत होता है। अपना फायदा में ही देश का भी फायदा है।
आप अपने आस-पास देख सकते है की जो लोग पहले गरीब थे। वह अब अमीर हो चुके है। इसका कारण बचत करने से है। जितना ज्यादा बचत करेंगे। उतना ही जीवन में आगे बढ़ेंगे।
बचत करने का कई सारे फायदा है।
मानसिक शांति मिलना
जब तक मानसिक शांति नहीं मिलता है तब तक मन का भी शांति नहीं मिलता है। सबसे बड़ा धन मन की शांति है। जब आपके पास निश्चित धन जमा होता है तब मानसिक शांति मिलती है। यदि आपके पास धन जमा नहीं है। ऊपर से आप बेरोजगार है तब आपको मानसिक कष्ट बहुत मिलता है। बचत करने से ही धन जमा हो सकता है और मानसिक शांति भी मिलता है।
बच्चों की शिक्षा
किसी को भी अपना सपना पूरा करना है तो शिक्षा बहुत जरूरी है। शिक्षा से ही बच्चों को आगे बढ़ाया जा सकते है। शिक्षा ग्रहण करने लिए बच्चों को स्कूल भेजने के लिए आपके पास पैसा होना चाहिए। बचत करके ही पैसा जमा किया जा सकता है।
बचत (Saving) नहीं करने से क्या नुकसान है?
यदि कोई व्यक्ति बचत नहीं करता है तब ऐसे व्यक्ति का जीवन उथल-पुथल हो जाता है। हमेशा आपात का अनुभव करते रहता है। मन शांत नहीं रहता है और हमेशा डर लगा रहता है कहीं आपात स्थिति में फंस जाएंगे तब जीवन का क्या होगा? यदि आप बचत नहीं किए हुए है तब आपात स्थिति में कर्ज लेना पड़ सकता है।
यदि आप नौकरी करते है और बचत नहीं करते है। तब नौकरी जाने के बाद बहुत ही जल्द जिंदगी जैसा का तैसा हो जाता है। बहुत ही कम लोग विरासत में मिले धन को बचा पाते है। इसका कारण बचत नहीं करने से है। बचत नहीं करने से बहुत नुकसान है।
बचत (Saving) करने का उद्देश्य
अपने जीवन को सही ढंग से जीने के लिए बचत जरूरी है। बचत से ही आगे बढ़ सकते है। यदि आप बचत करते है तब देश का भी बचत होता है। यदि आप आगे बढ़ेंगे तब देश भी आगे बढ़ेगा।